14 june 2025
Aajtak.in
15 जून को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम का स्थापना दिवस है. इस दिन दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा नीब करोली के दर्शन करने यहां आते हैं.
नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. बाबा के दिव्य चमत्कारों के कारण लोग ऐसा मानते हैं.
नीम करोली बाबा के ऐसे ही कुछ अद्भुत चमत्कारों की जानकारी खुद कैंची धाम के मैनेजर विनोद जोशी ने साझा की है.
उन्होंने बताया कि एक बार कैंची धाम के भंडारे में घी की कमी पड़ गई. तब बाबा ने लोगों से कहा कि वो नीचे बह रही नदी से एक कनस्तर पानी ले आएं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
कहते हैं कि जब पानी से भरे उस कनस्तर को प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया तो वह पानी घी में बदल गया.
एक बार बाबा नीम करोली बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. तब टिकट निरीक्षक ने बाबा को ट्रेन से उतार दिया था.
हालांकि बाबा के नीचे उतरते ही ट्रेन भी वहीं रुक गई. लाख कोशिशों के बावजूद नहीं चली. बाबा से क्षमा मांगने के बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी.
एक बार मंदिर में काम करते वक्त किसी व्यक्ति का हाथ गर्म तेल से बुरी तरह जल गया. मांसपेशियां बुरी तरह झुलस चुकी थीं. सिर्फ हड्डियां बची थीं.
तब नीम करोली बाबा ने उस शख्स को अपने पास बुलाया और उसके हाथ पर कम्बल फेरा. ऐसा करते ही व्यक्ति का बिल्कुल पहले जैसा हो गया.