मकर संक्रांति से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, भगवान सूर्य चमकाएंगे किस्मत

4 JAN 2025

aajtak.in

इस बार 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति आने वाली है. मकर संक्रांति से मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है.

मकर संक्रांति से वो सभी शुभ काम शुरू हो जाते हैं, जो खरमास की वजह से रुके थे. मकर संक्रांति से सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं.

इस बार मकर संक्रांति बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सूर्य शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे यानी पिता-पुत्र का मिलन होगा. और इस दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बनने जा रहा है. 

इन सभी योगों के कारण इस बार की मकर संक्रांति बहुत ही खास मानी जा रही है, जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा.

मकर संक्रांति से मेष वालों को करियर में उन्नति मिलेगी. नए अवसर मिलने की संभावना बन रही है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

मेष

मकर संक्रांति सिंह वालों के लिए बहुत ही खास मानी जा रही है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पद-प्रतिष्ठा में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. दांपत्य जीवन में सुखमय रहेगा.

सिंह

मकर संक्रांति से तुला वालों को धन लाभ होगा. संपत्ति से जुड़े मामलो में प्रगति होगी. साथ ही, परिवार में शांति और खुशहाली का माहौल बनेगा.

तुला

मकर संक्रांति से मकर राशि वालों की भी किस्मत चमक जाएगी. सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी. सेहत में भी सुधार होगा. साथ ही, किसी नए कार्य की भी शुरुआत कर पाएंगे.

मकर

मकर संक्रांति कुंभ वालों के लिए बहुत ही लकी मानी जा रही है. इस समय आध्यात्मिक उन्नति आएगी. वित्तीय लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. नई योजनाओं में सफलता मिलने के संकेत हैं.

कुंभ

Read Next