आखिरी महालक्ष्मी व्रत आज, देवी लक्ष्मी के घर आने पर मिलते हैं ये 5 शुभ संकेत

14 Sep 2025

Photo:  Ai Generated

हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी दरिद्रता नहीं आती है. 

Photo: Pixabay

आज आखिरी महालक्ष्मी व्रत है. आइए इस अवसर पर जानते हैं कि देवी लक्ष्मी के आगमन से घर में कौन-कौन से शुभ संकेत दिखाई देते हैं.

Photo: AI Generated

अगर घर में बिना किसी कारण वातावरण स्वतः ही सुगंधित और पवित्र लगने लगे, तो यह माना जाता है कि मां लक्ष्मी का घर में आगमन हो चुका है.

1. वातावरण में सुगंध

Photo: AI Generated

शास्त्रों के अनुसार उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है.  यदि घर के आसपास अचानक उल्लू दिखाई दे जाए तो यह देवी के आगमन का शुभ संकेत माना जाता है.

2. उल्लू का दिखना

Photo: Pexels

ज्योतिषविदों के अनुसार, यदि घर में अचानक धन की वृद्धि होने लगे तो यह मां लक्ष्मी की विशेष कृपा का प्रतीक है.

3. अचानक धन वृद्धि

Photo: Pexels

व्यापार या कामकाज में अचानक सफलता या लाभ मिलना भी इस बात का संकेत है कि मां लक्ष्मी आपके घर में विराजमान हैं.

4. व्यापार में लाभ

Photo: AI Generated

यदि घर में मनीप्लान्ट, जेड प्लान्ट या तुलसी का पौधा फलने-फूलने लगे तो इसे भी मां लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माना जाता है. 

5. पौधों का हरा-भरा होना

Photo: Pexels

इसके अलावा, जहां घर में नियमित रूप से कनक धारा स्तोत्र या श्री सूक्त का पाठ होता है, वहां भी देवी लक्ष्मी सदैव निवास करती हैं.

Photo: Pexels