शाम को इस वक्त पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानें किन लोगों के घर में करती हैं वास

3 Sep 2025

Photo: AI Generated

इस साल महालक्ष्मी व्रत 31 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक रहने वाले हैं. कहते हैं कि 16 दिन तक चलने वाले ये व्रत मां लक्ष्मी की उपासना के लिए बहुत उत्तम होते हैं.

Photo: Pixabay

इस व्रत की परंपरा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताई थी. इस व्रत का मुख्य उद्देश्य माता लक्ष्मी को घर में स्थायी रूप से स्थापित करना होता है.

Photo: AI Generated

अक्सर आपने लोगों को शाम के वक्त देवी लक्ष्मी की पूजा-उपासना करते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी के घर आने का एक निश्चित समय भी होता है.

Photo: AI Generated

किंवदंती है कि मां लक्ष्मी शाम 7 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच पृथ्वी लोक में पर भ्रमण करती हैं. इस समय जो घर स्वच्छ, शांत और सात्विक होता है, देवी वहीं वास करती हैं.

Photo: pixels

सिहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा खुद अपने प्रवचनों में इस बात का जिक्र कर चुके हैं.

Photo: Instagram/pradeep_mishra_ji_sehore_vale_

कहते हैं कि शाम के वक्त घर का वातावरण पवित्र होना चाहिए. दीप प्रज्वलन और भजन-कीर्तन करने से देवी का आशीर्वाद सहज रूप से प्राप्त होता है. इसलिए संध्याकाल इन बातों का विशेष ख्याल रखें.

Photo: AI Generated

मान्यता है कि अंधकार में अलक्ष्मी का वास होता है, इसलिए इस अवधि में दीपक अवश्य जलाना चाहिए. जिस घर में स्वच्छता, प्रकाश और शांति रहती है, वहां देवी लक्ष्मी विशेष रूप से कृपा करती हैं.

Photo: AI Generated

शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में शाम के समय गंदगी, अंधेरा, लड़ाई-झगड़ा, अपशब्द, बड़ों का अपमान या अनैतिक कार्य होते हैं, वहां देवी लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.

Photo: AI Generated

शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के आगमन से पहले घर की चौखट पर दीपक जरूर जलाएं. आप तुलसी, घर के मंदिर और उत्तर दिशा में भी एक दीपक प्रज्वलित करेंगे तो अच्छा होगा.

Photo: AI Generated