2 दिन बाद लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए ग्रहों की खास स्थिति

5 Sep 2025

Photo: Pexel

साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है. यह ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा.

Photo: Pixabay

द्रिक पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 9:58 बजे होगी और इसका समापन रात 1:26 बजे होगा. इस दौरान ग्रहण रात 11:42 बजे पीक पर रहने वाला है. 

Photo: Pixabay

खास बात यह है कि यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, जिसके चलते इसका सूतक काल मान्य होगा. सूतक की शुरुआत ग्रहण से लगभग 9 घंटे पहले होगी यानी 7 सितंबर को दोपहर में 12:57 बजे से हो जाएगी.

Photo: Ai Generated

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति भी खास रहने वाली है. सूर्य और केतु दोनों का संयोग सिंह राशि में बनेगा.

चंद्र ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति

Photo: Freepik

साथ ही चंद्रमा-राहु की युति कुंभ राशि में रहेगी और इसी राशि में चंद्र ग्रहण घटित होगा. बुध देवता भी सूर्य और केतु के साथ सिंह राशि में विराजमान रहेंगे.

Photo: Pixabay

इस समय  मंगल ग्रह  कन्या राशि में रहेंगे. देवगुरु बृहस्पति ग्रहण के दौरान मिथुन राशि में रहेंगे और शुक्र ग्रह इस समय कर्क राशि में स्थित रहेंगे.

Photo: Pixabay

हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को शुभ कार्यों के लिए वर्जित समय माना जाता है. ग्रहण और सूतक काल में पूजा-पाठ, भोजन और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. 

Photo: Ai Generated

धार्मिक दृष्टिकोण

शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण समापन के बाद स्नान, दान और पूजा करने की परंपरा है, जिससे ग्रहण दोष दूर होता है और पाप का नाश होता है.

Photo: Pixabay