19 June 2025
aajtak.in
हर साल 21 जून का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होता है, क्योंकि यह साल का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे समर सोलिस्टिस कहा जाता है.
इस दिन सूर्योदय सबसे जल्दी और सूर्यास्त सबसे देर से होता है. ऐसे में दिन की औसत लंबाई करीब 14 से 16 घंटे तक हो जाती है.
साल 2025 में 21 जून की तारीख और भी खास हो गई है, क्योंकि इसी दिन योगिनी एकादशी भी पड़ रही है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह दुर्लभ संयोग पूरे 19 साल बाद बन रहा है. इससे पहले ऐसा संयोग साल 2006 में बना था.
ऐसे में यह शुभ संयोग कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायी सिद्ध हो सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों को होगा लाभ.
यह दिन मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है. व्यापार में लाभ हो सकता है. नई जिम्मेदारियों के अवसर मिलेंगे और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पुराने अटके कार्य पूरे होंगे.
कर्क राशि के जातकों के लिए यह संयोग लाभदायक साबित हो सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही करियर में तरक्की के योग बनेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
तुला राशि वालों के लिए यह संयोग आर्थिक दृष्टि से वरदान साबित हो सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं. व्यापार में नई शुरुआत हो सकती है और निवेश लाभकारी रहेगा. मानसिक शांति की प्राप्ति होगी.