Photo: Screengrab_Insta/mrajudas_ayodhya
वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा का विवाह समारोह 5 दिसंबर को जयपुर में संपन्न हुआ.
Photo: Instagram/anurag_sharma_brajwasi
इस विवाह में देश के कई बड़े आध्यात्म गुरु और नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इनके विवाह में भक्ति, संगीत और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला.
Pic:Screengrab_Insta/anurag_sharma_brajwasi
यह भव्य आयोजन उस वक्त और खास हो गया जब विवाह स्थल 'राधे-राधे' के जयकारों से गूंज उठा और दूल्हा बने इंद्रेश उपाध्याय ने खुद माइक संभाल लिया.
Photo: Screengrab_Insta/mrajudas_ayodhya
इंद्रेश उपाध्याय ने न सिर्फ भजन गाकर प्रस्तुति दी, बल्कि खूब डांस भी किया. इस दौरान जाने-माने सिंगर, कम्पोजर बी प्राक ने भी इंद्रेश संग डांस किया.
Photo: Instagram/bhaktipath
इंद्रेश के कदम थिरकते देख भला दुल्हन कैसे पीछे रह जाती. इंद्रेश को नाचता-गाता देख दुल्हन शिप्रा भी खुद को रोक नहीं पाईंं.
Photo: Instagram/anurag_sharma_brajwasi
शिप्रा ने अपनी ननद और सास का हाथ पकड़कर खूब डांस किया. यह पल मानो ऐसा था कि सबकी निगाहें दोनों पर टिक गईं.
Credit: Insta/mrajudas_ayodhya
इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इसके कमेंट में लिखा, 'असली संस्कृति ये है ऐसे ही शादी करनी चाहिए. राधा रानी आप दोनों की जोड़ी बनाए रखें.'
Photo: Screengrab_Insta/mrajudas_ayodhya
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक विवाह ऐसा भी! विवाह की वस्ताविक पद्धति देखनी है तो यहीं से सीखनी चाहिए.'
Photo: Instagram/thekanhu.02