करवा चौथ का व्रत कब है? जानें तिथि, पूजा का मुहूर्त और चांद निकलने का समय

3 Sep 2025

Photo:  PTI

करवा चौथ हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. 

Photo: PTI

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ की तिथि 9 अक्टूबर, गुरुवार रात 10.54 बजे से शुरू होगी. इसका समापन 10 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:38 बजे होगा.

Photo: PTI

उदया तिथि के हिसाब से करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.

Photo: PTI

इस बार करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 10 अक्टूबर को शाम 5.57 बजे से शाम 7.11 बजे तक रहेगा. यह समय लगभग 1 घंटा 14 मिनट तक रहने वाला है.

पूजा का शुभ मुहूर्त

Photo: PTI

व्रती महिलाएं करवा चौथ पर पूरे दिन चांद निकलने का इंतजार करती हैं. पूरे दिन निर्जला व्रती रहकर सुहागनें चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही कुछ खाती हैं. इस साल करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 8.13 बजे बताया जा रहा है.

करवा चौथ का चंद्रोदय

Photo: AI Generated

हालांकि देश के अलग-अलग राज्य और शहरों में चंद्रोदय का समय भी अलग हो सकता है. चंद्र दर्शन पर अर्ध्य देने के बाद ही सुहागनें ये व्रत खोल सकती हैं.

Photo: PTI

चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद एक छन्नी में दीपक रखकर उससे चंद्र दर्शन करने चाहिए और फिर अपने जीवनसाथी का चेहरा देखना चाहिए. इस दौरान पति की लंबी उम्र सुख-संपन्नता की कामना करें.

Photo: PTI

करवा चौथ के दिन राहुकाल का समय सुबह 10:41 से 12:08 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ काम, पूजा-पाठ या कथा सुनने से बचें. 

राहुकाल

Photo: AI Generated