ज्येष्ठ पूर्णिमा से इन 3 राशियों को होगा लाभ, बनेगा ये दुर्लभ संयोग

10 June 2025

aajtak.in

ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाती है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना और दान करना विशेष फलदायी कहलाता है.

पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और सत्यानारायण करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा 11 जून यानी कल मनाई जाएगी.

बहुत सारे इलाकों में ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन वट पूर्णिमा व्रत भी रखा जाता है. और व्रत पारण के लिए इस दिन चंद्र को अर्घ्य देने का विधान बताया गया है.

इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन साध्य योग और शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है. चलिए जानते हैं कि पूर्णिमा से किन राशियों का अच्छा समय शुरू होगा.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर मिथुन वाले सैलरी में बढ़ोतरी पाएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रिश्तों में मजबूती आएगी. व्यवसाय में भी फायदा होगा. समाज में मान सम्मान स्थिति मजबूत होगी.

मिथुन

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सिंह राशि वालों को ऑफिस में पद-प्रतिष्ठा और प्रगति मिलने की संभावना बन रही है. छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. साथ ही, संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. बिजनेस ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है.

सिंह

यह समय कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और वेतन वृद्धि की संभावनाएं लेकर आ रहा है, जो आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा. 

धनु

धनु राशि वाले शिक्षा से जुड़े मामलों में अत्यधिक सफलता पाएंहे. जिसमें उन्हें विशेष उपलब्धियां मिल सकती हैं.