पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखीं कथावाचक जया किशोरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई VIDEO

19 Nov 2025

Credit:  Instagram/bageshwardham

दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में शुरू हुई थी.

Credit:  Instagram/bageshwardham

इस पदयात्रा में कई भक्त, राजनेता, और फिल्मी सितारे शामिल हुए. इसी बीच यात्रा में एक ऐसा चेहरा पहुंचा जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.

Credit:  Instagram/bageshwardham

दरअसल, पदयात्रा के अंतिम दिन यानी 17 नवंबर को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा में कथावाचक जया किशोरी को स्पॉट किया गया.

Credit:  Instagram/bageshwardham

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी की यह पहली मुलाकात मानी जा रही है जिसमें दोनों एक ही समय पर साथ दिखे.

Credit:  Instagram/bageshwardham

इससे पहले कई बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया था कि उनकी जया किशोरी से कोई व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई है.

Credit:  Instagram/bageshwardham

कई बार जया किशोरी और धीरेन्द्र शास्त्री की शादी के कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने लोगों को क्लियर कर दिया था कि वे जया किशोरी को बहन की तरह मानते हैं.

Credit:  Instagram/bageshwardham

जया किशोरी के साथ पदयात्रा में एक महिला भी नजर आईं जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुईं.

Credit:  Instagram/bageshwardham

हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ये महिला कौन हैं जो मंच पर भी उनके साथ दिखाई दीं.

Credit:  Instagram/bageshwardham

जया किशोरी के साथ ये महिला  रेणुका पुंडरीक गोस्वामी हैं. वह प्रसिद्ध भागवत वक्ता आचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी महाराज की पत्नी हैं.

Credit:  Instagram/bageshwardham