धीरेन्द्र शास्त्री के आगे-आगे चल रही थीं जया किशोरी! मरून सूट में ट्रेडिशनल लुक छाया

19 Nov 2025

Credit: Instagram/bagheshwerdham

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 7 नवंबर से 16 नवंबर तक निकाली गई.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

इस पदयात्रा का समापन मथुरा में हुआ. भक्त, टीवी स्टार्स, झंडे, शंखनाद आदि के बीच एक शख्सियत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

वो शख्सियत थीं, कथावाचक जया किशोरी. वह भी इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का हिस्सा बनी थीं.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगे-आगे चल रहीं जया किशोरी ने मरून रंग का सूट पहना था.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

जया किशोरी का मरून लुक इस बात का सबूत है कि सादगी और ग्रेस जब साथ आते हैं तो काफी अच्छा फैशन सेंस उभरकर सामने आता है.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

गहरे मरून रंग का सूट फ्लोई सिल्हूट में था जिसकी फॉल चलते समय ईजली मूव कर रही थी.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

लंबे घेर वाला यह अनारकली-स्टाइल सूट बिना किसी हैवी कढ़ाई के काफी बैलेंस और एलीगेंट दिखाई दे रहा था. हल्के-फुल्के ज्योमेट्रिक मिरर-बूटों से सजा दुपट्टा उनके कंधों पर सहजता से ड्रेप्ड था जो पूरे लुक में स्पार्क जोड़ रहा था.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

जया किशोरी की एक्सेसरीज हमेशा की तरह काफी मिनिमल लेकिन इफेक्टिव थी.  उन्होंने सिल्वर-टोन ईयररिंग्स पहने थे.

Credit: Instagram/bagheshwerdham

उनकी स्लीक हेयरस्टाइल और नीट बन के साथ उनका न्यूड बेस मेकअप काफी हल्का था. उन्होंने हल्का ब्लश, नैचरल पिंक लिप शेड और बिना ओवर-ड्रामेटिक आई मेकअप के रखा था.

Credit: Instagram/bagheshwerdham