21 Nov 2025
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 150 किलोमीटर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली से 7 नवंबर को शुरू हुई थी जो 16 नवंबर को मथुरा में जाकर समाप्त हुई थी.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
इस यात्रा में लाखों की संख्या में भक्त शामिल हुए थे. साथ ही कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर, जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, पुंडरीक महाराज, जया किशोरी, देवी चित्रलेखा भी शामिल हुई थीं.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
सोशल मीडिया पर इस पदयात्रा की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें जया किशोरी के साथ एक महिला नजर आ रही हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ये महिला कौन हैं जो मंच पर भी उनके साथ दिखाई दीं.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
बता दें कि ये महिला हैं रेणुका पुंडरीक गोस्वामी. वह प्रसिद्ध भागवत वक्ता आचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी महाराज की पत्नी हैं.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
रेणुका गोस्वामी का जन्म 15 मार्च 1990 को पंचकूला चंडीगढ़ में हुआ था. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पूर्व नेशनल हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
पंजाब यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पढ़ाई की और फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली है.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
वैसे तो रेणुका जी और पुंडरीक महाराज की विवाह की तिथि को लेकर कोई सही जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है लेकिन माना जाता है कि लगभग 2014-15 के बीच दोनों का विवाह हुआ था.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami
2023 में रेणुका गोस्वामी को संयुक्त राष्ट्र यानी कि यूएन से आमंत्रित भी किया गया जहां उन्होंने वैदिक युग में महिलाओं की भूमिका पर विषय पर अपनी बात रखी थी.
Credit: Instagram/renuka pundrik goswami