हनुमान चालीसा का चमत्कार... अकबर की कैद में फंसे तुलसीदास को जब बंदरों ने कराया रिहा

12 Apr 2025

Aajtak.in

आज देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है. शनिवार और हनुमान जयंती का संयोग बहुत ही दुर्लभ और अद्भुत माना जाता है.

हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान बाबा की पूजा करे, तो उसके सभी संकट दूर होते हैं. 

हनुमान जी के दिव्य चमत्कारों की एक कहानी खुद प्रसिद्ध आचार्य श्रीरामभद्राचार्य ने सुनाई है.

एक बार मुगल सम्राट अकबर ने तुलसीदास जी से श्रीराम के दर्शन कराने की बात कही. इस पर तुलसीदास जी ने जवाब दिया कि भगवान श्री राम सिर्फ भक्तों को ही दर्शन देते हैं.

आचार्य श्रीरामभद्राचार्य जी के वचनों के अनुसार

यह सुनते ही अकबर क्रोधित हो गए और उन्होंने तुलसीदास जी को कारागार में डलवा दिया था.

तुलसीदास जी ने वहीं हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ कर दिया था और तभी दरबार और कारागार के आसपास बंदरों की बाढ़ सी आ गई. 

अकबर के दरबार में बंदरों ने उत्पात मचा दिया. यह सब देखकर अकबर घबरा गए थे और उन्होंने तुरंत तुलसीदास को रिहा कर दिया.

यह गौरव, यह कृपा, यह ऊर्जा हर भक्त के मन में श्रीराम और संकटमोचन के प्रति अपार श्रद्धा और प्रेम की ज्योति प्रज्वलित करती है.

कहते हैं कि हनुमान चालीसा में अद्भुत शक्ति विराजमान हैं, जिनके जाप और पाठ से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है. इसका पाठ करने वालों पर हनुमान जी की पूर्ण कृपा होती है.

Read Next