पत्नी शिप्रा के बगल में बैठकर कथावचक इंद्रेश ने गाया भजन... साथ देती दिखीं जया किशोरी, VIDEO 

Photo: Instagram/youtube screengrab

लोकप्रिय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शिप्रा शर्मा के साथ हाल ही में शादी हुई थी जिसकी चर्चा देश भर में खूब हुई थी.

Photo: Instagram/youtube screengrab

ये शादी जयपुर के ताज आमेर होटल में हुई. इन दोनों का वैदिक विवाह हुआ था जिसमें 100 पंडितों ने मिलकर संपन्न कराया था. 

Photo: Instagram/youtube screengrab

इस शादी समारोह में कई नेता और बड़े-बड़े साधु-संत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

Photo: Instagram/youtube screengrab

शादी हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर अभी तक जारी है.

Photo: Instagram/youtube screengrab

इस शादी समारोह के अलग-अलग कार्यक्रमों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Instagram/youtube screengrab

हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया जिसमें खुद इंद्रेश कुमार गाना गाते हुए दिख रहे हैं जिसे लोग इंटरनेट पर खूब पसंद कर रहे हैं.

Photo: Instagram/youtube screengrab

इस वीडियो में इंद्रेश जी 'मोहन के मन को लुभाई गई रे...राधा गोरी-गोरी' गाना गाते दिख रहे हैं.

Photo: Instagram/youtube screengrab

वीडियो में इंद्रेश जी और उनकी पत्नी शिप्रा एक साथ बैठी दिख रही हैं और इंद्रेश जी माइक हाथ में लेकर गाना गा रहे हैं.

Photo: Instagram/youtube screengrab

इस दौरान उनके साथ धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी भी कदमताल मिलाती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/youtube screengrab