13 Mar 2025
Aajtak.in
फाल्गुनी पूर्णिमा पर आज रात होलिका दहन होने वाला है. रात 11.26 बजे भद्रा काल समाप्त होते ही होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आरंभ हो जाएगा.
Getty Images
होलिका दहन की रात आपने लोगों को कुछ खास टोटके करते जरूर देखा होगा. ज्योतिषविद भी इस दिव्य रात में कुछ खास उपाय करने की सलाह देते हैं.
Getty Images
होलिका दहन की अग्नि में गेहूं की बालियां भूनने का रिवाज है. गेहूं की इन बालियों को भूनने के बाद उसे प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है.
Getty Images
इस परंपरा के पीछे यह मान्यता है कि इसे खाने से लोग स्वस्थ रहते हैं और घर में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है.
Getty Images
होलिका दहन के बाद उसकी राख को घर जरूर लाएं. कहते हैं कि इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से शनि की महादशा और साढ़ेसाती का प्रभाव घट जाता है.
Getty Images
होलिका दहन की राख राहु-केतु और शनि के प्रभाव को बेअसर करती है. राख को एक लाल कपड़े में सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.
Getty Images
अमूमन होलिका दहन घर के आस-पास किसी चौक-चौराहे पर ही होता है. और पूर्णिमा की रात नकारात्मक ऊर्जा का संचार बहुत अधिक रहता है.
Getty Images
इसलिए रात को होलिका दहन के बाद जब घर में प्रवेश करें तो पहले अपने पैरों को जरूर धोएं. जूते-चप्पल भी घर से बाहर ही रखें.
Getty Images
होलिका दहन के बाद घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल से मिट्टी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
Getty Images