होली पर 100 साल बाद चंद्र ग्रहण और सूर्य गोचर का संयोग, ये 3 राशि वाले रहें सावधान

13 mar 2025

Aajtak.in

इस साल होली का त्योहार बहुत खास रहने वाला है. 14 मार्च को होली है और इस दिन साल के पहले चंद्र ग्रहण व सूर्य गोचर का भी संयोग बनने वाला है.

Getty Images

ज्योतिषविदों के अनुसार, होली पर चंद्र ग्रहण और सूर्य गोचर का संयोग करीब 100 साल बाद बन रहा है. यह संयोग 3 राशियों के लिए घातक हो सकता है.

Getty Images

सिंह- घर-परिवार में कलह विवाद बढ़ सकता है. प्रॉपर्टी संबंधित किसी विवाद में पड़ने से नुकसान होगा. मन में नकारात्मक विचार आएंगे.

धनधान्य की कमी से बहुत से कार्यों में रुकावट आ सकती है. खर्चों में अधिकता रहने से बजट बिगड़ा हुआ रहेगा.

Getty Images

तुला- चंद्र ग्रहण तुला राशि वालों के लिए भी अशुभ माना जा रहा है. आपके खर्चे बढ़ेंगे. निवेश की योजनाओं में नुकसान झेलना पड़ सकता है.

वाणी और सेहत के मामले बिगड़ सकते हैं. रोग-बीमारियां घेर सकती है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से कार्यक्षेत्र में नुकसान होगा.

Getty Images

मकर- आपके करियर में चुनौतियां आएंगी. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. संतान पक्ष को लेकर चिंतित रह सकते हैं.

कार्यस्थल पर विरोधियों की सक्रियता बढ़ने से नुकसान उठाएंगे. जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे. माता-पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.

Getty Images