13 Mar 2025
Aajtak.in
14 मार्च यानी कल होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्र ग्रहण खत्म होते ही शाम के वक्त ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे.
Getty Images
मीन बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम देता है. इसलिए इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहा जाता है.
भारतीय समयानुसार, 14 मार्च को सुबह 09.29 बजे आरंभ होगा. और इसका समापन दोपहर 03.29 बजे होगा. इस ग्रहण में अग्नि तत्व की प्रधानता होगी.
Getty Images
हालांकि यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण है और भारत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. इसलिए लोग ग्रहण को लेकर चिंता बिल्कुल न करें.
Getty Images
लेकिन होली की शाम करीब 7 बजे जैसे ही सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे, मीन मलमास लग जाएगा. मीन मलमास 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि मीन मलमास में कुछ शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसलिए घर में कुछ कार्यों से परहेज करें.
मीन मलमास लगने के बाद नए मकान का निर्माण और संपत्ति का क्रय करना वर्जित होता है. इस दौरान नया व्यवसाय या नया कार्य आरम्भ न करें.
Getty Images
इसके अलावास, अन्य शुभ व मंगल कार्य जैसे कि द्विरागमन (गौना), गृह प्रवेश, कर्णवेध और मुंडन जैसे कार्य भी वर्जित हैं.
Getty Images