25 Aug 2025
Photo: Pixabay
इस बार हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त यानी कल रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह व्रत रखा जाता है.
Photo: PTI
हरतालिका तीज के व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. और रातभर जागरण कर गौरीशंकर की पूजा का विधान है.
Photo: AI Generated
पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज पर कल कई सारे शुभ संयोगों का निर्माण होने जा रहा है, जिसके कारण यह दिन बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है.
Photo: AI Generated
दरअसल, हरतालिका तीज पर कल शुक्र-शनि की युति से नवपंचम योग का निर्माण होगा और ये दोनों ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर आएंगे.
Photo: Freepik
इसके अलावा, कल चंद्रमा हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, शुक्र कल पुष्य नक्षत्र के द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे. इन सभी योगों के कारण हरतालिका तीज पर कुछ राशियों को फायदा होगा.
Photo: Pixabay
मेष राशि के लिए हरतालिका तीज बहुत ही शुभ फलदायी रहेगी. इस दौरान उन्हें सुखद समाचार मिल सकते हैं, आर्थिक लाभ होने की संभावना है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. साथ ही परिवार का सहयोग और समर्थन भी मिलेगा.
Photo: ITG
हरतालिका तीज सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी होगी. रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धन संचय के नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक तंगी दूर होगी.
Photo: ITG
हरतालिका तीज मीन राशि वालों के लिए अत्यधिक शुभ साबित होगी. कार्यक्षेत्र में उनकी स्थिति मजबूत होगी. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. साथ ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है.
Photo: ITG