दीवाली से पहले गुरु बनाएंगे ये शुभ संयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

4 Sep 2025

Photo: Pixabay

पंचांग के मुताबिक, इस बार दीवाली का त्योहार 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. और संयोग से दीवाली से 2 दिन पहले देवगुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि कर्क में राशि परिवर्तन करेंगे.

Photo: Pixabay

ज्योतिषियों की मानें तो, देवगुरु बृहस्पति पूरे 12 साल बाद कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और उसके साथ ही गुरु कर्क राशि में प्रवेश करके हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे.

Photo: AI Generated

ज्योतिष शास्त्र में हंस महापुरुष राजयोग बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि जब देवगुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि कर्क, धनु में प्रवेश करते हैं तो इस योग का निर्माण होता है. 

क्या होता है हंस महापुरुष राजयोग?

Photo: Pixabay

18 अक्टूबर को कर्क में हंस महापुरुष राजयोग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत सोने की तरह चमकने लगेगी. तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

Photo: AI generated

गुरु के हंस महापुरुष राजयोग बनाने से कन्या राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरू होगा. अचानक आर्थिक फायदा मिलेगा. रुके हुए काम पूर्ण होंगे. बिजनेस में तरक्की होगी.

कन्या

Photo: Pixabay

गुरु के कर्क राशि में हंस महापुरुष राजयोग बनाने से तुला राशि वालों को नौकरी में सुख-समृद्धि प्राप्त होगी. आय में बढ़ोतरी पाएंगे. कमाई के नए रास्ते भी खुलेंगे.

तुला

Photo: ITG

हंस महापुरुष राजयोग बनने से वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. छात्रों के लिए यह समय एकाग्रता लाएगा. घर-परिवार में खुशियां प्रवेश करेंगी.

वृश्चिक

Photo: Pixabay

वृश्चिक राशि वालों की किस्मत चमकेगी. सभी योजनाएं सफल होंगी. तरक्की के मौका मिलेगा.

Photo: Pexels