26 Aug 2025
Photo: Pixabay
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. 27 अगस्त यानी कल गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी.
Photo: Pixabay
गणेश चतुर्थी एक ऐसा त्योहार है जो पूरे देश बड़े ही उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. साथ ही, इस दौरान घर में गणपति की मूर्ति लाने और कई दिनों तक उनकी पूजा करने से घर का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है.
Photo: Pixabay
मान्यता है कि इस दिन गणेश व्यक्ति के जीवन से सभी कष्ट दूर करते हैं और उसे आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
Photo: Pixabay
गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत घरों और विशेष पंडालों में गणेश जी की स्थापना से होती है. तो चलिए जानते हैं कि गणेश जी मूर्ति खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा.
Photo: AI Generated
हमेशा याद रखें कि गणेश जी की सूंड बाईं ओर मुड़ी हुई होना शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तो ऐसे गणपति जरूर खरीदें.
Photo: Pexels
इसके अलावा, गणेश जी की मूर्ति मिट्टी से बनी हुई ही खरीदें. पर्यावरण के नजरिए से भी, मिट्टी की मूर्ति को पानी में विसर्जित करने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है.
Photo: Pixabay
इनके अलावा, गणेश जी की ऐसी मूर्ति जरूर खरीदें जिसमें एक हाथ में मोदक हो और साथ में मूषक (गणेश जी का वाहन) भी हो.
Photo: Pixabay
इस बात खास ख्याल रखें कि घर में गणेश जी की स्थापना के बाद उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. इसलिए, गणेश चतुर्थी के आस-पास की किसी तारीख पर मूर्ति खरीदने की कोशिश करें.
Photo: AI Generated