मोदक से कम नहीं ये 5 चीजें, भगवान गणेश को हैं अत्यंत प्रिय

26 Aug 2025

Photo: AI Generated

गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था.

Photo: Pexels

इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा. माना जाता है कि इस दिन गणेश जी धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

Photo: Pexels

वहीं, मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को कुछ चीजें अर्पित करते हैं. जिनमें भगवान गणेश को सबसे प्रिय होता है मोदक.

Photo: Ai generated

कहते हैं कि बप्पा को अगर मोदक चढ़ा दिया जाए तो उनकी कृपा बरसने लगती है. किन क्या आप जानते हैं कि मोदक के अलावा भी कुछ चीजें ऐसी हैं, जो गणपति बप्पा को उतनी ही प्रिय हैं. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

Photo: Pixabay

पहली प्रिय चीज है दुर्वा घास. गणेश जी की पूजा में दूर्वा का खास महत्व है. कहते हैं कि दूर्वा अर्पित करने से मन शांत होता है और भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

दूर्वा घास

Photo: Pixabay

दूसरी प्रिय चीज है लाल रंग के फूल. भगवान गणेश को लाल रंग के फूल बेहद पसंद हैं, जिसमें विशेष है लाल गुडहल. कहते हैं कि बप्पा की पूजा में लाल फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 

लाल गुडहल

Photo: Pixabay

गणेश जी को नारियल भी प्रिय है. गणेश जी को नारियल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा में नारियल चढ़ाने से कार्यों में सफलता मिलती है.

नारियल

Photo: Pixabay

बप्पा को गुड़ और चावल का भोग भी बहुत प्रिय है. यह भोग संयोग से घर में धन और सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है. 

गुड़ और चावल

Photo: Pexels

मोदक के साथ साथ मोतीचूर के लड्डू भी गणपति का प्रिय भोग है. हर गणेशोत्सव पर भी लोग बप्पा को लड्डू जरूर अर्पित करते हैं. 

मोतीचूर के लड्डू

Photo: Pexels