6 July 2025
aajtak.in
सावन 11 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो कि 9 अगस्त को समाप्त होगा. सावन के इन शुभ दिनों में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना की जाती है.
साथ ही, ग्रहों के नजरिए से भी सावन शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस बीच जुलाई के अंत में यानी 26 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
वहीं, मिथुन राशि में देवगुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. जिसके कारण 26 जुलाई के दिन मिथुन राशि में गुरु-शुक्र की युति होगी, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा.
ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग बहुत लाभकारी और शुभ योग माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि सावन में बनने जा रहा गजलक्ष्मी राजयोग किन राशियों के अच्छा माना जा रहा है.
मेष राशि के जातकों को व्यापार में प्रगति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा और लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी. काम की सभी टेंशन भी समाप्त हो जाएंगी.
शुक्र के गजलक्ष्मी राजयोग बनाने से वृषभ राशि को धन लाभ होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. व्यापार में मुनाफा होगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होगी.
मिथुन वालों को दांपत्य जीवन में सुख और खुशियों की प्राप्ति होगी. छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे.
आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है. कार्यस्थल पर आपकी काम की सराहना होगी, जिससे पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. घर-परिवार में सुख और समृद्धि आएगी और अनावश्यक तनाव से मुक्ति मिलेगी.