24 June 2025
Aajtak.in
25 जून यानी कल आषाढ़ माह की अमावस्या है. इस साल आषाढ़ अमावस्या पर गुरु-चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है.
25 जून को गुरु और चंद्र मिथुन राशि में एकसाथ विराजमान रहेंगे और गजकेसरी योग बनाएंगे. यह शुभ योग तीन राशियों को लाभ देगा.
Getty Images
सिंह- करियर में नई संभावनाएं बनेंगी. पैसा कमाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. भाई-बहन के रिश्तों में सुधार आएगा. विदेश में पढ़ने या बसने का सपना सच हो सकता है.
Getty Images
तुला- धन का संचय करने में सफल रहेंगे. खर्चों में कमी आएगी. पहले से किए गए किसी निवेश से लाभ मिलने वाला है.
पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताएंगे. घर-परिवार में चल रहे किसी विवाद से छुटकारा मिल सकता है. नए मित्र बनाएंगे.
कुंभ- रोजगार की तलाश खत्म हो सकती है. नौकरी-व्यापार में आय-मुनाफा बढ़ने वाला है. नौकरी में मनचाहा ट्रांसफर भी मिल सकता है.
लव लाइफ पहले से बेहतरीन होने वाली है. रोग-बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव दिखेंगे.
Getty Images