दरवाजे पर लटका दें लाल रिबन में बंधी ये चीज, लौट आएंगे अच्छे दिन

17 Dec 2024

By- Aajtak.in

चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लाना शुभ होता है. 

घर में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो फेंगशुई से जुड़ी एक चीज को घर में लटकाना काफी मददगार साबित हो सकता है. 

फेंगशुई के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस को लटकाना काफी शुभ माना जाता है.

दरअसल, यूं तो इन सिक्कों को घर में कहीं भी लटकाना अच्छा माना जाता है. धीरे-धीरे सारी परेशानियां खत्म होने लग जाती हैं.

खासतौर पर अगर आप इन सिक्कों को रिबन में बांधकर दरवाजे पर लटकाते हैं तो और ज्यादा अच्छा कहा गया है.

फेंगशुई के अनुसार, जिन घरों में यह सिक्के लटकाए जाते हैं वहां कभी भी पैसों से जुड़ी परेशानी नहीं होती है.

इसके साथ ही घर में रहने वाले लोगों की आय बढ़ जाती है. बिगड़े हुए काम भी बनने शुरू हो जाते हैं.

दरवाजे पर इन सिक्कों को लटकाने से सुख-शांति भी हमेशा बनी रहती है. कभी खुशहाली खत्म नहीं होती है.

फेंगशुई के अनुसार, घर में धातु से बना मेंढक रखना भी काफी शुभ माना जाता है. ऐसे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.

Read Next