अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद सकें तो घर ले आएं ये चीजें, नहीं होगी धन की कमी
आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है.
PC: Getty Images
इस दिन मां लक्ष्मी जी का पूजन शुभ फलदायी माना जाता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.
PC: Getty Images
हम सभी जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है लेकिन इस दिन जौ खरीदना भी बहुत ही शुभ माना जाता है.
PC: Getty Images
जौ खरीदने के साथ ही आपको उसे गरीबों को दान भी करना चाहिए.
PC: Getty Images
ऐसा करने से धन संपत्ति में वृद्धि होगी और मां लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होंगी.
PC: Getty Images
अक्षय तृतीया पर अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो आप चांदी भी खरीद सकते हैं.
PC: Getty Images
इस दिन सोने की तरह चांदी की चीजें खरीदना भी बेहद शुभ होता है.
PC: Getty Images
अक्षय तृतीया पर कलश, मटका या घड़ा खरीदना भी शुभ माना गया है.
PC: Getty Images
आप सोने की जगह इसे घर ला सकते हैं और इसका दान भी कर सकते हैं.
PC: Getty Images
ये भी देखें
आज का राशिफल 15 December 2025 - AajTak
पत्नी शिप्रा के बगल में बैठकर कथावचक इंद्रेश ने गाया भजन... साथ दिखीं जया किशोरी, VIDEO
क्या अलग-अलग हैं श्रीमद् भागवत और श्रीमद्भगवद्गीता? जानिए अंतर
जीभ पर किस समय बैठती हैं मां सरस्वती? कब सच हो जाती है बोली हुई बात