20 या 21 अक्टूबर, कब है दिवाली? जानें सही तारीख और लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

12 Sep 2025

Photo: Pexel

हिंदू धर्म में दीवाली का त्योहार सबसे बड़ा और प्रमुख पर्व माना जाता है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

Photo: Pexel

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने घर-घर दीप जलाए थे. 

Photo: Pexel

तभी से यह दिन दीवाली के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा था. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल दीवाली कब मनाई जाएगी.

Photo: Pexel

कार्तिक अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर 2025 को सुबह 03:44 बजे होगी और इसका समापन 21 अक्टूबर को सुबह 05:54 बजे होगा. ऐसे में इस साल दीवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी.

कब है दीवाली 2025?

Photo: Ai Generated

इस साल लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 07:08 बजे से रात 08:18 बजे तक रहेगा. यानी कुल 01:11 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. ऐसे में इस साल दीवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी.

पूजा का शुभ मुहूर्त

Photo: Pexel

इस दिन प्रदोष काल शाम 05:46 से रात 08:18 बजे तक रहेगा. साथ ही  वृषभ काल रात 07:08 से 09:03 बजे तक रहेगा. आप इन शुभ घड़ियों में भी पूजा कर सकते हैं.

Photo: Pexel

मान्यता है कि दीवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है. इस दिन देवी लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करना शुभ माना जाता है.

ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

Photo: Pixabay

मान्यता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं. साथ ही जीवनभर धन की कमी नहीं होती है.

Phoot: Pixabay