एक फ्रेम में दिखे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, देवी चित्रलेखा और कुमार विश्वास, फोटो वायरल

10 Dec 2025

Photo: Instagram@chitralekhaji

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे. जयपुर में हुए उनके वैदिक विवाह के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. इस शादी में तमाम कथावाचक और धर्मगुरु पहुंचे थे.

Photo: Instagram@anurag_sharma_brajwasi

इंद्रेश महाराज ने हरियाणा की रहने वाली शिप्रा से शादी की है, जिनकी खूबसूरती और सादगी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

Photo: Instagram@anurag_sharma_brajwasi

इस शादी में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कथावाचक चित्रलेखा, कुमार विश्वास और आचार्य पुंडरीक गोस्वामी समेत कई धर्म गुरुओं ने इस शादी में शिरकत की.

Photo: Instagram@chitralekhaji

सोशल मीडिया पर इस शादी से एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री, चित्रलेखा और कुमार विश्वास तीनों एक फ्रेम में दिखाई दे रहे है. इस फोटो को लोग खूब देख रहे हैं. 

Photo: Instagram@chitralekhaji

फोटो में तीनों एक साथ बैठ हुए हैं और सामने की तरफ देख रहे हैं. बीच में कुमार विश्वास हैं और उनके एक साइड में देवी चित्रलेखा और दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री दिख रहे हैं.

Photo: Instagram@chitralekhaji

फोटो में धीरेंद्र शास्त्री बड़े ध्यान से कुछ देख रहे हैं और उनके साइड में बैठे हुए आचार्य पुंडरीक गोस्वामी हाथ से इशारा करके उनको किसी को दिखा रहे हैं.

Photo: Instagram@chitralekhaji

धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास एक-साथ शादी में शामिल होने के लिए 5 दिसंबर को ही जयपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर कुमार विश्वास ने यहां तक कह दिया था कि शादी का अगला नंबर धीरेंद्र शास्त्री का ही है.

Photo: Instagram@anurag_sharma_brajwasi

देवी चित्रलेखा अपने पति  माधव तिवारी के साथ कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा की शादी में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बेहद ही खूबसूरत अनारकली सूट पहना था, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थीं.

Photo: Instagram@chitralekhaji

धीरेंद्र शास्त्री भी अपने दोस्त की शादी में खास सीताराम लिखा कुर्ता पहनकर पहुंचे थे. इस दौरान उनकी कई वीडियो और फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वो मंडप के पास बैठे हुए दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram@chitralekhaji