देवशयनी एकादशी आज, विष्णु जी के सिरहाने ये एक चीज रखने से जाग उठेगी सोई तकदीर

5 July 2025

Aajtak.in

इस साल देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु तकरीबन चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे.

Getty Images

4 महीने की इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है, जिसमें मांगलिक कार्य बंद रहते हैं. देवउठनी एकादशी के बाद ही शुभ काज पर लगी पाबंदी हटती है.

इस बार देवशयनी एकादशी तिथि 5 जुलाई को शाम 6.58 बजे से लेकर 6 जुलाई को रात 9.14 बजे तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई को रखा जाएगा.

देवशयनी एकादशी पर श्री हरि को विधिवत पूजा के बाद शयन कराया जाता है. मान्यता है कि भगवान को सुलाते वक्त उनके सिरहाने 5 चीजें रखने से बहुत लाभ मिलता है.

विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय है. देवशयनी एकादशी पर न केवल विष्णु जी को तुलसी दल का भोग लगाएं, बल्कि उनके सिरहाने तुलसी के पत्ता या माला भी रखें.

1. तुलसी

देवशयनी एकादशी की संध्या पर विष्णु जी की उपासना के बाद मां लक्ष्मी का चांदी से निर्मित सिक्का उनके पास जरूर रखें. धन लाभ होगा.

2. चांदी का सिक्का

Getty Images

विष्णु जी को सुलाने से पहले उनके पास उनके चरणों में एक सूक्ष्म शंख और सुदर्शन चक्र भी रखें. घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा.

3. शंख या सुदर्शन चक्र

Getty Images

विष्णु शयन के समय श्री हरि के सिरहाने सफेद और पीले रंग का वस्त्र जरूर रखें. भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी.

4. सफेद-पीला वस्त्र