5 July 2025
aajtak.in
6 जुलाई यानी कल देवशयनी एकादशी है और कल से ही चातुर्मास की शुरुआत भी होने जा रही है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ एकादशी से पूरे जग के हरि या कहें भगवान विष्णु 4 महीनों के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं और इसी वजह से चातुर्मास भी शुरू हो जाते हैं.
सालों बाद देवशयनी एकादशी पर ये दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. दरअसल, कल साध्य योग, शुभ योग, त्रिपुष्कर योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है.
देवशयनी एकादशी पर कल ग्रहों की इस शुभ चाल के कारण कई राशियों को लक्ष्मी नारायण आशीर्वाद के साथ साथ धन-दौलत भी प्रदान करेंगे.
देवशयनी एकादशी पर बनने जा रहे सभी शुभ योग आर्थिक नजरिए वृषभ वालों के लिए बहुत ही लाभकारी माने जा रहे हैं. कारोबार में फंसा पैसा भी प्राप्त हो जाएगा. ये समय प्रॉपर्टी खरीदने से भी लाभ दिलाएगी.
कर्क वालों को नौकरी से लेकर बिजनेस तक में फायदा प्राप्त होने वाला है. घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है जो घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करेगा. साथ ही, परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे.
कन्या वालों की आर्थिक और पारिवारिक जितनी भी समस्याएं हैं समाप्त हो जाएंगी. साथ ही, विवादों से भी छुटकारा मिलेगा. नए लोगों के साथ तालमेल अच्छा बैठेगा, जो भविष्य में लाभ दिलाएगा.
धनु वाले नौकरी में पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं और सैलरी में भी इजाफा पाएंगे. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. साथ ही, धर्म के कार्यों के तरफ भी झुकाव देखने को मिलेगा.
मीन राशि वालों में जिन लोगों का खुद का बिजनेस है उन लोगों को आर्थिक उन्नति मिलेगी. हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने का संयोग बन रहा है.