6 July 2025
Aajtak.in
हर साल देवशयनी एकादशी पर विष्णु जी योग निद्रा में चले जाते हैं और फिर देवउठनी एकादशी पर जागृत होते हैं. इस बीच मांगलिक कार्य बंद रहते हैं.
इस साल देवशयनी एकादशी 6 जुलाई दिन रविवार को पड़ रही है. ज्योतिषविद कहते हैं कि आषाढ़ एकादशी की तारीख बहुत दिव्य होती है.
इसलिए देवशयनी एकादशी की रात कुछ विशेष उपाय करने वालों पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहती है.
1. देवशयनी एकादशी की शाम तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के धनधान्य और सुख-संपन्नता की प्रार्थना करें.
2. संध्या काल में एक लाल कपड़ा लें और उसमें तुलसी की जड़ रखकर दरवाजे की चौखट से बांध लें. दुख-दरिद्रता का नाश हो जाएगा.
3. भगवान विष्णु की पूजा के बाद वहीं बैठकर अष्टलक्ष्मी का पाठ करें और मां लक्ष्मी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं. आपकी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
Getty Images
4. शाम के वक्त पूजन स्थल पर एक लाल कपड़ा बिछाकर श्रीयंत्र करें. इसकी विधिवत उपासना के बाद इसे घर के मंदिर या तिजोरी में संभालकर रख दें.
5. इस दिन घर में एक दक्षिणवर्ती शंख लेकर आएं और उससे श्री हरि का जलाभिषेक करें. आपके घर में कभी अन्न-धन की कमी नहीं रहेगी.