देवशयनी एकादशी पर 30 साल बाद शनिदेव बनाएंगे ये संयोग, इन राशियों को होगा बंपर लाभ

6 July 2025

aajtakl.in

पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हर वर्ष मनाई जाती है. यह एकादशी श्रीहरि के योगनिद्रा में जाने के उपलक्ष्य में मनाई जाती है.

माना जा रहा है कि इस बार देवशयनी एकादशी ग्रहों के नजरिए से बेहद खास मानी जा रही है. दरअसल, आज दंडाधिकारी शनिदेव 30 साल बाद शुक्र के साथ मिलकर त्रिएकादश योग का निर्माण करने जा रहे हैं.

देवशयनी एकादशी पर आज शनि-शुक्र के संयोग से कई राशियां भी आशीर्वाद, लाभ और फायदा पाएंगी.

देवशयनी एकादशी पर होने जा रही शनि-शुक्र की युति से वृषभ वाले लाभकारी साबित होंगे. बिजनेस में अपार तरक्की के योग बन रहे हैं. जीवन से नकारात्मकता का समापन हो जाएगा.

वृषभ

वृषभ वालों की जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त होंगी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी.

शनि-शुक्र की युति कर्क वालों के लिए आशीर्वाद का काम करेगी. सालाना सैलरी में इजाफा होगा. निवेश करने से भी तगड़ा लाभ प्राप्त करेंगे. कोर्ट-कचहरी के अटके हुए मामले समाप्त हो जाएंगे.

कर्क

शनि शुक्र की तुला वालों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. भाग्य का साथ प्राप्त करेंगे. जीवन में नकारात्मकता का समापन होगा. जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे परिणाम उतना ही अच्छा मिलेगा.

तुला

तुला वालों को अपने सीनियर्स का साथ प्राप्त होगा और जिसके चलते आप विरोधियों का हावी रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी.