पति के साथ अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम पहुंचीं देवी चित्रलेखा, मिली ये खास भेंट

31 Oct 2025

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

आजकल सोशल मीडिया पर आपने काफी सारे कथावाचकों के वीडियोज देखे होंगे. जिनमें वे लोगों के सवालों का उचित जवाब दे रहे होते हैं तो कुछ वीडियो में लोगों को मोटिवेट कर रहे होते हैं.

Credit: Instagram

ऐसे ही 2 कथावाचक जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं, उनके नाम हैं कथावाचक देवी चित्रलेखा और अनिरुद्धाचार्य महाराज.

Credit: Instagram

हाल ही में देवी चित्रलेखा, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के वृंदावन वाले गौरी गोपाल आश्रम पहुंचीं.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

अनिरुद्धाचार्य महाराज के इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर किया गया है जिसमें देवी चित्रलेखा अपने पति के साथ आश्रम पहुंची.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

देवी चित्रलेखा के पति का नाम माधव तिवारी है जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

देवी चित्रलेखा ने गौर गोपाल आश्रम पहुंच कर वहां की वृद्ध माताओं के साथ समय भी बिताया.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

देवी चित्रलेखा ने अपने पति के साथ मिलकर भोजन सेवा भी की.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

इसके बाद अनिरुद्धाचार्य महाराज ने देवी चित्रलेखा और पति को गौशाला भी दिखाई.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj

फिर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने देवी चित्रलेखा को अपनी बुक 'मार्गदर्शन श्रीमद्भगवद्गीता' भेंट की.

Credit: Instagramयaniruddhacharyajimaharaj