4 Sep 2025
Photo: Pixabay
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, रविवार को लगने जा रहा है. इस दिन पितृ पक्ष और भाद्रपद पूर्णिमा का संयोग भी बन रहा है.
Photo: Pixabay
साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है, जो कि गुरु का नक्षत्र है. इस बार लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण होगा, जो कि भारत में दृश्यमान होगा.
Photo: AI Generated
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात 9 बजकर 58 मिनट से लेकर आधी रात 1 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसकी अवधि कुल 3 घंटे 28 मिनट की रहेगी. इस ग्रहण का मुख्य चरण रात 11 बजकर 42 मिनट पर होगा.
Photo: Pixabay
7 सितंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर शुरू हो जाएगा और सूतक काल का समापन 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर हो जाएगा.
Photo: AI Generated
इस चंद्र ग्रहण की उपच्छाया छाया का पहला स्पर्श 7 सितंबर को रात 8:59 मिनट पर होगा. यानी उपच्छाया की अवधि मिलाकर चंद्र ग्रहण पूरे 5 घंटे 24 मिनट का लगेगा.
Photo: Pexels
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के अलावा एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी और अंटार्कटिका जैसे विश्व के कुछ हिस्सों में भी दिखेगा.
Photo: ITG
चंद्र ग्रहण पर उसके मोक्षकाल (ढलता हुआ ग्रहण) में दान करना अतिफलदायी माना जाता है. इस दौरान सफेद चीजें जैसे दूध, दही, चीनी, चांदी आदि चीजों का दान जरूर करें.
Photo: AI Generated
7 सितंबर को लगने वाला आखिरी चंद्र ग्रहण मिथुन, कर्क, वृश्चिक और मीन के शुभ रहेगा. वहीं, ये ग्रहण मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, मकर और कुंभ वालों के लिए अशुभ रहेगा.
Photo: AI Generated