इन 2 राशियों पर चल रही शनि की ढैय्या, जानें 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण का कैसा होगा असर

31 Aug 2025

Photo: Pexels

साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण रात 9.58 बजे से शुरू होगा और मध्य रात्रि 1.26 बजे तक रहेगा.

Photo: PTI

यानी ग्रहण की अवधि लगभग साढ़े 3 घंटे की होगी. और सूतक काल 9 घंटे पहले दोपहर 12.57 बजे से प्रारंभ हो जाएगा.

Photo:PTI

इस ग्रहण में चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित होकर विष योग बना रहा है और राहु के साथ युति कर रहा है. इसके परिणामस्वरूप बड़ी शक्तियों में टकराव, संबंधों में तनाव और मानसिक अशांति देखने को मिल सकती है.

Photo: PTI

इस वक्त दो राशियों पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. ये दो राशियां हैं- सिंह और धनु. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण का इन पर क्या प्रभाव रहने वाला है.

Photo: Pexels

ग्रहण के कारण कार्यस्थल या व्यापार में अचानक रुकावटें आ सकती हैं. मुनाफे पर असर दिख सकता है. सिंह राशि वाले जल्दबाजी में कोई भी बड़ा फैसला न लें.

सिंह

Photo: Pexels

आपको थकान, मानसिक तनाव और नींद की समस्या भी हो सकती है. धैर्य रखें, महत्वपूर्ण फैसले टालें और करीब 15 दिन तक किसी नए निवेश से बचें. 

Photo: AI Generated

धनु राशि वाले यात्रा पर जा सकते हैं. यात्राओं के दौरान नए लोगों से मुलाकात होगी, जो भविष्य में लाभकारी साबित हो सकती है. इस दौरान आपको कुछ नया सीखने और आगे बढ़ाने का मौका मिल सकता है.

धनु

Photo: Pexels

आध्यात्मिक शांति और मानसिक संतुलन बेहतर होगा. किसी पेशेवर यात्रा से काम में तरक्की या नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिल सकता है.

Photo: Pexels