5 Sep 2025
Photo: AI Generated
7 सितंबर को साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण के दिन भाद्रपद पूर्णिमा और पितृ पक्ष का संयोग भी बन रहा है.
Photo: ITG
पंचांग के मुताबिक, संयोगवश चंद्र ग्रहण पर 50 साल बाद शनि वक्री और गुरु उदय एक साथ रहेंगे. जिसकी वजह से इस चंद्र ग्रहण को बहुत ही खास बना रहा है. साथ ही, चंद्र ग्रहण पर राहु चंद्रमा की युति से ग्रहण योग बनेगा और यह ग्रहण गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा.
Photo: PTI
7 सितंबर को लगने वाला साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण किसी बड़े संयोग से कम नहीं माना जा रहा है. यह ग्रहण 7 तारीख की रात 9:58 मिनट पर शुरू होगा, जिसका समापन देर रात 1:26 मिनट पर होगा.
Photo: Pexels
वहीं, इस ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12:57 मिनट पर शुरू हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
Photo: ITG
चंद्र ग्रहण मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फल लेकर आ रहा है. अगले 15 दिन पैसे और करियर में अच्छा मौका मिल सकता है. अचानक से रुका हुआ काम बनने लगेगा. कमाई के नए रास्ते खुल सकते हैं.
Photo: Pixabay
चंद्र ग्रहण अगले 15 दिन कर्क राशि वालों को लाभ प्रदान करेगा. रिश्तों और कामकाज में सुधार आएगा. सभी गलतफहमियां दूर होंगी. नए लोगों से जुड़ेंगे जो भविष्य में फायदा देंगे.
Photo: Pixabay
चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि वालों के लिए किस्मत का दरवाजा खोलेगा. करियर में ग्रोथ और तरक्की के बन रहे हैं. निवेश में फंसा धन प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि वालों के पुराने झगड़े खत्म हो जाएंगे. अचानक फायदा होगा. सभी कार्य पूरे होंगे. साथ ही, कार्यों में नए मौके और रिश्तों में सुधार होगा.
Photo: AI Generated