सालों बाद चंद्र ग्रहण के दिन शनि वक्री, इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम होने वाला है शुरू

30 Aug 2025

Photo: Pixabay

साल का आखिरी चंद्रग्रहण 7 सितंबर, रविवार के दिन लगने जा रहा है. इस दिन पितृ पक्ष या कहें श्राद्ध पक्ष की भी शुरुआत होने वाली है.

Photo: Pexels

ज्योतिषियों की जानकारी के मुताबिक, सालों बाद चंद्र ग्रहण पर शनि देव से जुड़ा एक बहुत ही दुर्लभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है.

Photo: ITG

दरअसल, साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर शनि वक्री रहने वाले हैं. शनि 13 जुलाई को कुंभ राशि में वक्री हुए थे और 28 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे.

Photo: AI Generated

संयोग की बात तो ये है कि 7 सितंबर को लगने जा रहा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी कुंभ राशि में लगने जा रहा है और ये शनि के ही स्वामित्व की राशि है.

Photo: PIxabay

तो चलिए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण पर शनि वक्री रहने से किन राशियों का सोने की तरह भाग्य चमकेगा.

Photo: AI Generated

साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर वक्री शनि का संयोग आपके लिए लाभकारी साबित होगा. व्यापार और करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक लाभ भी होगा. साथ ही, निवेश से भी फायदा होगा.

मिथुन

Photo: PIxabay

शनि की कृपा से वृश्चिक राशि वालों को वेतन में वृद्धि मिल सकती है. अधूरे काम पूरे होंगे. अचानक होने वाले धन लाभ से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

वृश्चिक

Photo: PIxabay

मीन राशि वालों के लिए पदोन्नति और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. कार्यों में सफलता मिलेगी. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में तरक्की मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों की तरक्की होगी.

मीन

Photo: PIxabay