चंद्रग्रहण पर रहेगी पंचक की छाया, इन 3 राशियों के लोग रहें सावधान

5 Sep 2025

Photo: PTI

साल का आखिरी चंद्रग्रहण 7 सितंबर, रविवार  के दिन लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान होगा, जिसके चलते इसका सूतक काल भारत में मान्य होगा.

Photo: PTI

चंद्र ग्रहण के दिन मृत्यु पंचक लग रहा है. पंचांग के मुताबिक, इससे चंद्र ग्रहण से एक दिन पहले 6 सितंबर को मृत्यु पंचक लग रहा है, जो कि 10 सितंबर तक रहेगा.

Photo: Pixabay

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पंचक को बहुत ही अशुभ समय माना जाता है क्योंकि इस बार यह शनिवार के दिन लग रहा है इसलिए इसे मृत्यु पंचक कहा जाता है.

Photo: ITG

पंचांग के मुताबिक, चंद्रग्रहण 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन देर रात 1 बजकर 26 मिनट तक होगा. जिसकी कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट की होगी.

चंद्रग्रहण की अवधि

Photo: Pixabay

तो चलिए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण पर पंचक की छाया लगने से किन राशियों को सावधान रहना होगा.

Photo: ITG

सिंह राशि वाले कोई भी बड़ा फैसला न लें. नौकरी बदलने का विचार इस समय दिमाग से निकाल दें. रिश्तों में मनमुटाव आ सकता है. पैसा सोच समझकर लगाएं.

सिंह

Photo: Pixabay

तुला राशि वाले करियर, पैसा या रिश्तों से जुड़े फैसलें जल्दबाजी में न करें. खर्च बढ़ सकते हैं. निवेश से जुड़े मामलों में सावधान रहें. किसी की अंजान व्यक्ति की बातों में न आएं.

तुला

Photo: Pixabay

मकर राशि वालों के जीवन में आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं. जॉब में समस्या आ सकती है. लंबी दूरी की यात्रा पर ना जाएं और ऑफिस वगैरह में बहस से सावधान रहें.

मकर

Photo: Pixabay