मृत्यु पंचक में लगेगा चंद्र ग्रहण, इस दौरान नहीं किए जाएंगे ये 5 काम

04 Sep 2025

Photo: Pexel

सितंबर 2025 में लगने वाला चंद्र ग्रहण मृत्यु पंचक के संयोग में आ रहा है. ज्योतिष शास्त्र में पंचक को विशेष महत्व दिया गया है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 6 सितंबर से पंचक शुरू हो रहा है.

Photo: Pixabay

इस साल 6 सितंबर से पंचक शुरू हो रहे हैं. चूंकि यह शनिवार से शुरू हो रहे हैं इसीलिए इन्हें मृत्यु पंचक कहा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पंचक बेहद अशुभ होते हैं. 

Photo: Freepik

यदि इसी समय चंद्र ग्रहण लग जाए तो इसका प्रभाव और भी प्रबल हो जाता है. पंचक काल में कुछ कार्य करना अशुभ और जोखिमपूर्ण माना जाता है. 

Photo: Pixabay

मान्यताओं के अनुसार इस दौरान कुछ कार्यों से बचना चाहिए, वरना हानि हो सकती है. आइए जानते हैं कि इस समय किन-किन कार्यों को करने से मना किया गया है.

Photo: Freepik

मृत्यु पंचक और चंद्र ग्रहण के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. माना जाता है कि इस समय किए गए शुभ कार्यों का फल विपरीत मिल सकता है.

शुभ और मांगलिक कार्य

Photo: Pixabay

मृत्यु पंचक में मकान की छत डालने, घर का निर्माण शुरू करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में स्थिरता नहीं आती है और घर के सदस्यों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.

नया मकान बनवाना

Photo: Pixabay

पंचक के दौरान चारपाई, पलंग या अन्य बिस्तर से जुड़े सामान बनवाना या खरीदना वर्जित है. कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार में रोग और कलह बढ़ सकते हैं.

चारपाई बनवाना

Photo: Pexel

पंचक काल में दक्षिण दिशा की यात्रा कास रूप से वर्जित मानी गई है. ज्योतिष में दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा कहा गया है, इसलिए इस समय इस दिशा में यात्रा करना अशुभ और जोखिमभरा होता है.

दक्षिण दिशा में यात्रा

Photo: AI Generated

घर को सजाने, पुताई करने या रंगाई-लिपाई कराने का काम भी इस अवधि में नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है और घर का वातावरण प्रभावित होता है.

घर की लिपाई-पुताई-रंगाई

Photo: AI Generated