भारत में साढ़े 3 घंटे रहेगा चंद्र ग्रहण, तुला राशि वालों को 15 दिन हो सकती है धन हानि

31 Aug 2025

Photo: Ai Generated

7 सितंबर को साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण शनि की राशि कुंभ और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा. 

Photo: Pexel

खास बात यह है कि इस समय राहु और चंद्रमा दोनों कुंभ राशि में एकसाथ स्थित रहेंगे, जिसके कारण ग्रहण का असर और भी गहरा होगा.

Photot: Pixabay

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण का असर तुला राशि के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. चंद्र ग्रहण का असर करीब 15 दिन तक रहता है. इसलिए आपको 21 सितंबर तक सतर्क रहना होगा.

Photo: Pixabay

इस समय तुला राशि वाले पैसों का सोच-समझकर इस्तेमाल करें, ये क्योंकि अनावश्यक खर्च और अतिरिक्त कर्ज का कारण बन सकता है. आय के स्रोतों में कमी आ सकती है.

Photo: Pixabay

धन हानि की संभावना

व्यापार में अचानक बाधाएं आ सकती हैं, जिससे नुकसान होने की संभावना है. बड़े निवेश से बचें और परिवार का बजट बिगड़ सकता है. धन की कमी बड़ा संकट खड़ा कर सकती है. अगले 15 दिन बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है.

Photo: Ai Generated

6 सितंबर को सुबह 11.21 बजे चंद्र देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 8 सितंबर को दोपहर 02:28 बजे तक वहीं रहेंगे.

कब लगेगा चंद्र ग्रहण?

Photo: Pixabay

इस दौरान 7 सितंबर की रात 9.40 बजे चंद्रमा गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे और 8 सितंबर की रात 8:02 मिनट तक वहीं रहेंगे.

Photo: Pixabay

ऐसे में चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात 09:58 बजे से देर रात 01:26 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण कुल 3 घंटे 28 मिनट तक भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल मान्य रहेगा.

Photo: AI Generated