28 Aug 2025
Photo: Pixabay
साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर दिन रविवार को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला है.
Photo: Pixabay
ज्योतिष गणना के अनुसार, भारत में दिखाई देने वाला ये चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत अशुभ माना जा रहा है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि कुंभ राशि में लग रहा ये चंद्र ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी करेगा. इन्हें घनिष्ठ और करीबी लोगों से धोखा मिल सकता है.
Photo: Pixabay
पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए यह घड़ी बहुत ही अशुभ साबित हो सकती है. लोगों पर आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा.
Photo: AI Generated
इसके अलावा, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में पैदा हुए लोगों को भी बहुत सावधान रहने की सलाह दी गई है. चोट-दुर्घटनाओं से सतर्क रहें. लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.
Photo: AI Generated
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 9 बजकर 58 बजे से देर रात 1 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. यह एक खग्रास चंद्र ग्रहण होगा.
Photo: Pexels
यह चंद्र ग्रहण भारत समेत संपूर्ण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, न्यूजीलैंड, पश्चिमी और उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों में दिखाई देगा.
Photo: Pixabay
चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है. चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान है, इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.
Photo: AI Generated
इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12.57 बजे से आरंभ होगा और ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा.
Photo: AI Generated