1 Sep 2025
Photo: Pexels
7 सितंबर 2025 की तारीख दो वजहों से बहुत खास होने जा रही है. इस दिन पूर्णिमा का श्राद्ध है और साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है.
Photo: AI Generated
भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण रविवार, 7 सितंबर को 09 बजकर 59 मिनट से लेकर देर रात 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसका सूतक काल दोपहर को 12.57 बजे शुरू हो जाएगा.
Photo: Pexels
सामान्य तौर पर आपने चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों के मन में भय देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंद्र ग्रहण कुछ लोगों को लाभ भी देता है.
Photo: AI Generated
ग्रहों की स्थिति बताती है कि आगामी चंद्र ग्रहण कर्क राशि के जातकों को लाभान्वित कर सकता है. कर्क एक जल तत्व की राशि है, जिसके स्वामी खुद चंद्रमा हैं.
Photo: Pixabay
ज्योतिषविदों का कहना है कि 7 सितंबर का चंद्र ग्रहण कर्क राशि वालों को अचानक लाभ दिलाएगा. लोगों को बिना प्रयत्न के ही कई तरह के लाभ मिल सकते हैं.
Photo: Pexels
कर्क राशि वालों को कहीं उधार में फंसा पैसा अचानक वापस मिल सकता है. निवेश में डूबी राशि अब लाभ में परिवर्तित हो सकती है.
Photo: Pexels
जिन लोगों का कार्य-व्यापार काफी दिनों से ठप पड़ा था, उसमें गति आ सकती है. व्यापार में अचानक तेजी आने से मुनाफा बढ़ सकता है.
Photo: Pexels
कर्क राशि वालों को 2 चीजों में सावधानी बरतनी होगी. शत्रुभय से मन चिंतित रहेगा और खर्चों पर लगाम रखना मुश्किल होगा. ऐसे में लापरवाही बिल्कुल न करें.
Photo: Pexels