कुंभ राशि और गुरु के नक्षत्र में आज साढ़े 3 घंटे का लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें इन तीन राशियों पर क्या होगा असर 

7 Sep 2025

Photo: PTI

साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण  आज 7 सितंबर को लगने वाला है.  द्रिक पंचांग के अनुसार, आज रात 11:38 बजे तक भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी.

Photo: PTI

इसके बाद प्रतिपदा तिथि आरंभ होगी. यही कारण है कि  आज भाद्रपद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों का संयोग बन रहा है. यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. 

Photo: PTI

चंद्रमा 6 सितंबर सुबह 11:21 बजे कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 8 सितंबर दोपहर 2:28 बजे तक वहीं रहेंगे. वहीं, आज 7 सितंबर रात 9:40 बजे वे गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे और 8 सितंबर रात 8:02 बजे तक यहीं स्थित रहेंगे.

Photo: PTI

ग्रहण  7 सितंबर रात 09:58 बजे से शुरू होकर  8 सितंबर सुबह 01:26 बजे समाप्त होगा. यानी ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट तक रहने वाली है. 

ग्रहण का समय- 

Photo: PTI

आइये जानते हैं इस ग्रहण का किन तीन राशियों पर क्या असर रहने वाला है. 

Photo: Pixels

इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव मिथुन राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को एक से अधिक स्रोतों से धन लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी .

मिथुन राशि

Photo: Pexels

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं, इसलिए यह ग्रहण इनके लिए अशुभ नहीं होगा. कारोबार में तेजी आएगी, नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी.  आर्थिक स्थिति मजबूत होगी .

कर्क राशि

Photo: Pexels

मकर राशिवालों के लिए यह ग्रहण कुछ चुनौतियां ला सकता है.  पारिवारिक जीवन में तनाव और कलह की संभावना रहेगी.  घर-परिवार में असहमति या मतभेद बढ़ सकते हैं, इसलिए धैर्य और समझदारी से काम लेने की जरूरत है. 

मकर राशि

Photo: Pexels