6 Sep 2025
Photo: PTI
7 सितंबर यानी कल साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर को 12.57 बजे शुरू होगा.
Photo: PTI
देर रात 01 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण खत्म होने के साथ ही सूतक काल भी समाप्त होगा. ग्रहण के दौरान शुभ काम करने से परहेज करना चाहिए.
Photo: PTI
ज्योतिष में ग्रहण काल को अशुभ समय माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और उसका असर हमारे आस-पास की चीजों पर भी पड़ता है.
Photo: PTI
आइए जानते हैं उन सात चीजों के बारे में जिन्हें ग्रहण के समय बिल्कुल नहीं छूना चाहिए.
Photo: Pixabay
ग्रहण के समय पूजा-अर्चना वर्जित होती है. इस दौरान मूर्तियों को नहीं छूना चाहिए.
Photo: Pixels
सूतक काल में धार्मिक ग्रंथों को छूना अशुभ माना जाता है. इसलिए ऐसा न करें.
Photo: AI Generated
तुलसी पवित्र मानी जाती है, ग्रहण काल में इसे छूने से उसका शुद्धता भाव कम हो जाता है.
Photo: Pixels
ग्रहण का असर गर्भ में पल रहे शिशु पर न पड़े, इसके लिए गर्भवती महिलाओं को खास परहेज करने की सलाह दी जाती है. सूतक में महिलाओं को सुई, चाकू, कैंची वगैरह नहीं छूना चाहिए.
Photo: Pixels