कितने भी जतन कर लो, सिर्फ भाग्य से ही मिलेंगी ये चीजें

18 June 2025

aajtak.in

आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे जिन्हें कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है.

आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र में जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल भी लिखा है जो जानकारी लोगों तक किसी न किसी रूप में पहुंची है.

वहीं, आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया है जो सिर्फ भाग्य से ही प्राप्त होती है. 

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जब बच्चा अपनी मां की कोख में होता है तभी ईश्वर द्वारा उसका भाग्य लिखा जा चुका होता है.

वो कहना चाहते हैं कि व्यक्ति की आयु के बारे में तब ही लिख दिया जाता है जब वह अपनी मां की गर्भ में होता है.

इसलिए, कहते हैं कि जीवन में की गई मेहनत और लालच कभी काम नहीं आता है क्योंकि व्यक्ति का भाग्य पहले से ही तय होता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति जो भी कर्म करता है या उसे जीवन में जितनी सुख-समृद्धि मिलती है या विद्या वह जितनी प्राप्त करता है, वह पहले से ही निश्चित होती है.

क्योंकि जब मृत्यु का समय करीब आता है तो धन-दौलत, विद्या ये सब एक झटके में समाप्त हो जाता है.