11 June 2025
By- Aajtak.in
कुछ चीजों से दूरी बनाना ही इंसान के लिए बेहतर होता है. यह चीजें नहीं तो खतरा बन सकती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति इन तीन चीजों के पास जाने की गलती करता है वह जान तक भी गंवा सकता है.
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि, सांप चाहे बड़ा हो या छोटा, आदमी को हमेशा उससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि छोटे से छोटा सांप भी अपने विष से इंसान को मार सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को आग से भी हमेशा दूरी बनाकर रखना ही आपके लिए बेहतर होता है.
आचार्य चाणक्य ने बताया कि आग के पास जाना आदमी के लिए खतरनाक होता है. इससे जान भी जा सकती है.
चाणक्य ने कहा है कि आदमी को गहरे पानी से भी बचना चाहिए. गहरा पानी भी आदमी की मृत्यु का कारण बन सकता है.
समुद्र, नदी, तालाब जैसी जगहों पर ध्यान से जाना चाहिए. ज्यादा गहरे पानी में घुसने से बचना ही बेहतर है.