इन 4 लोगों से कभी न करें दुश्मनी, नर्क के समान हो जाएगा जीवन

26 Aug 2025

Photo: AI Generated

जीवन में हर कोई सभी को खुश नहीं रख सकता. इंसान की रोजमर्रा की बातचीत और व्यवहार में कई बार सामने वाले से मतभेद हो जाते हैं.

Photo: Pexels

ये मतभेद धीरे-धीरे गहरी दुश्मनी में बदल सकते हैं. लेकिन आचार्य चाणक्य ने हजारों साल पहले ही चेतावनी दी थी कि कुछ खास लोगों से कभी दु्श्मनी नहीं करनी चाहिए. 

Photo: Pexels

चाणाक्य के मुताबिक, ऐसा करने से जीवन की शांति और सुख-सुविधाएं सबकुछ नष्ट हो सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों से कभी दुश्मनी नहीं करनी चाहिए. 

Photo: AI Generated

पड़ोसी हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं. उनसे संबंध बिगड़ने पर छोटी-सी बात भी बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है. अच्छे पड़ोसी का साथ जीवन को आसान बनाते हैं.

1. पड़ोसी

Photo: Pexels

हमारे करीबी दोस्त हमारी आदतों, कमजोरियों और रहस्यों को जानते हैं. अगर वे ही दुश्मन बन जाएं तो यह सबसे बड़ा संकट हो सकता है.  इसलिए मित्रता में विश्वास और सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है.

2. घनिष्ठ मित्र

Photo: Pexels

परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होना साधारण बात है. लेकिन परिवार या रिश्तेदारों को दुश्मन बना लेना जीवन को तनाव और दुख से भर देता है.

3. परिवार के सदस्य

Photo: AI Generated

कठिन समय में परिवार ही सबसे बड़ा सहारा होता है, इसलिए रिश्तों को संभालकर रखना जरूरी है. परिवार से बैर रखने वाले आदमी का जीवन नर्क के समान हो जाता है.

Photo: AI Generated

टीमवर्क और सहयोग से ही आगे बढ़ना मुमकिन है, इसलिए कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से दुश्मनी नहीं लेनी चाहिए.  कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखना बेहद जरूरी है.

4. सहकर्मी

Photo: