19 June 2025
aajtak.in
बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता सबसे पहले उसकी जन्मकुंडली बनवाते हैं. कुंडली बनाने के लिए तीन चीजें बेहद जरूरी होती हैं- जन्म स्थान, जन्म तिथि और जन्म का समय.
इन्हीं के आधार पर कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति का निर्धारण होता है. यही ग्रह-नक्षत्र व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य की दिशा तय करते हैं.
आइए जानते हैं कि किस समय जन्म लेने वाला व्यक्ति कैसा स्वभाव रखता है और उसका करियर किस दिशा में जा सकता है.
यह समय निशीथ काल का होता है. ज्योतिषविद कहते हैं कि इस घड़ी में जन्मे लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं. परिवार इनके लिए सर्वोच्च होता है. तेज दिमाग और मिलनसार स्वभाव के धनी होते हैं.
Getty Images
इस घड़ी में जन्म लोग कुशल संवाद में माहिर और क्रिएटिव होते हैं. ये अपनी मधुर वाणी से दूसरों को प्रभावित करते हैं. 24 से 27 साल की उम्र का समय इनके लिए गोल्डन टाइम होता है.
ये समय ब्रह्म मुहूर्त का होता है. इस घड़ी में जन्मे लोग लक्ष्य को पाकर ही दम लेते हैं. बातचीत में प्रभावशाली होते हैं. असंभव कार्यों को भी कर दिखाने का जज्बा इनमें होता है. इन पर मां लक्ष्मी और सरस्वती दोनों की विशेष कृपा रहती है.
इस घड़ी में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व रहस्यमयी होता है. ये जीवन में अचानक बदलावों से गुजरते हैं. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं.
इस समय जन्मे लोग मिलनसार और लोकप्रिय स्वभाव के होते हैं. जनसंपर्क वाले करियर के लिए उपयुक्त हैं. मातृभूमि से दूर जाकर भाग्य चमकता है.
आप मेहनती और लक्ष्य को पाने वालों में से हैं. जल्द उच्च पद और धन की प्राप्ति करेंगे. लगातार प्रयासों से सफलता हासिल करने में माहिर होते हैं.
ये लोग जिम्मेदार और महत्वाकांक्षी होते हैं. रचनात्मकता से सफलता हासिल करते हैं. इनके भाग्य के द्वार 30 की उम्र के बाद खुलते हैं.
इस समय जन्मे लोग साहसी और सहज हैं. जीवन की अच्छी चीजों का आनंद लेने वाले होते हैं. उतार-चढ़ावों से गुजरते हैं, लेकिन मजबूत बने रहते हैं.
आप लोग कम उम्र में जीवन के कठिन सबक सीखते हैं. रिश्तों को संजोने में माहिर होते हैं. ऐसा करियर चुनते हैं जहां जनता से जुड़ाव हो लेकिन विवादों से दूर हो.
ये लोग सहानुभूतिपूर्ण और हंसमुख हैं. दूसरों की परवाह करने वाले होते है. विदेशों में कामयाबी मिलती है.
इन लोगों को दूसरों की मदद करने से खुशी मिलती है. शौक को व्यवसाय में बदलने की क्षमता रखते हैं. प्रेम संबंधों में भाग्यशाली होते हैं.
ये लोग समय के पाबंद, सतर्क और लक्ष्य केंद्रित हैं. मानसिक संतुलन बनाए रखते हैं. पैतृक संपत्ति में भाग्य साथ देता है.