9 June 2025
aajtak.in
10 जून को साल का अंतिम बड़ा मंगल है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में पड़ता है. यह दिन भक्ति, शक्ति और इच्छा पूर्ति के लिए विशेष महत्व रखता है, जब हर मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है.
इस पर्व का विशेष महत्व है क्योंकि माना जाता है कि विशिष्ट मंगलवारों पर भगवान हनुमान की पूजा करने से विशेष आशीर्वाद और दैवीय कृपा प्राप्त होती है. जो जीवन में सुख, शांति और सफलता लाती है.
हनुमान जी की पूजा में बहुत सारी चीजें चढाई जाती हैं जिसमें से एक है तुलसी दल. यह उनकी पूजा में एक महत्वपूर्ण और पवित्र तत्व माना जाता है.
तो चलिए जानते हैं कि साल के आखिरी बड़े मंगल पर तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करें.
बड़े मंगल के दिन लाल सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को तुलसी दल से टीका लगाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट और समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को भोग लगाने के दौरान तुलसी दल अवश्य चढ़ाएं. इससे उनकी कृपा और प्रसन्नता प्राप्त होती है और भोग की महत्ता बढ़ जाती है. तुलसी दल के साथ भोग अर्पित करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
इस एक उपाय से हनुमान जी की जातक पर कृपा बनी रहेगी. साथ ही घर में खुशहाली और बरकत होगी.
इसके अलावा, हनुमान जी को तुलसी के पत्तों की बनी माला जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी.