'ऐसी कोई गली नहीं, जहां बजरंगबली..', बी प्राक ने बताई हनुमान चालीसा की महिमा

13 May 2025

aajtak.in

13 मई यानी आज से बड़ा मंगल के शुभ दिन शुरू हो चुके हैं. और इनका समापन 10 जून को होगा.

यह दिन बजरंगबली यानी हनुमान जी की उपासना के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन भक्तजन जगह जगह पर हनुमान जी के नाम का भंडारा भी करवाते हैं.

बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में आता है.

वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, इस दिन बजरंगबली की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

वहीं, हनुमान चालीसा के महिमा के बारे में तो सिंगर बी प्राक ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया.

सिंगर बी प्राक ने हनुमान चालीसा के बारे में बताते हुए कहा कि, 'जो शतबार पाठकर कोई छुटे ही बंदी महासुख होई.'

'हनुमान चालीसा ना बड़े से बड़े संकट, बड़े से बड़े काम और बड़े से बड़ी चीजों को ऐसे ठीक करती है, इतनी पावर है हनुमान चालीसा में.'

बड़ा मंगल पर हनुमान जी और उनके ईष्ट देवता के चित्र की स्थापना करें. उसके बाद 3 से 108 बार तक हनुमान चालीसा का पाठ करें. प्रयास करें कि चालीसा पाठ का समय रोज एक ही हो. 

हनुमान चालीसा के पाठ करने का तरीका