आषाढ़ अमावस्या पर आज रात करें ये एक काम, दिन दोगुनी रात चौगुनी होगी तरक्की

25 June 2025

aajtak.in

आज आषाढ़ मास की अमावस्या है. अमावस्या के दिन भोलेनाथ, श्रीहरि और मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है.

आषाढ़ अमावस्या का दिन पितरों के तर्पण के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है, ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

वहीं, ज्योतिषियों के अनुसार, आषाढ़ अमावस्या की शाम बहुत ही चमत्कारी होती है और इस दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. 

आषाढ़ अमावस्या की शाम को पितरों को याद करते हुए घर के ईशान कोण में तिल के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में रुई के स्थान पर लाल रंग का कलावा इस्तेमाल करें.

इस एक उपाय से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और मां लक्ष्मी की आशीर्वाद भी बना रहता है. 

इसके अलावा, अमावस्या की शाम को चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान जरूर करें जैसे- दूध और चावल का दान.

साथ ही, अमावस्या की शाम पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं, चौमुखी दीया जलाएं और उसकी सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से सभी पापों का नाश हो जाएगा.

अमावस्या की शाम अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए 11 बार श्रीहरि के मंत्र का जाप करें और फिर माता तुलसी के आगे दीपक जलाएं.